जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को सौंपा गया 400 मास्क

सोनभद्र,
जिला स्काउट शिक्षक सैयद अनवर हुसैन के नेतृत्व में  जनपद सोनभद्र के समस्त ब्लॉक स्काउट शिक्षकों एवं ब्लॉक गाइड कैप्टन के सहयोग से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल को मास्क बैंक की तरफ से 400 मास्क सौंपा गया। इस अवसर पर डॉ गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र ने उपस्थित सभी स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन को धन्यवाद दिया तथा इसी तरह सेवा भाव में निरंतर लगे रहने का मंत्र दिया।
 इस मौके पर जिला स्काउट शिक्षक सैयद अनवर हुसैन ने सभी ब्लॉक स्काउट शिक्षक एवं गाइड कैप्टनो का आभार प्रकट किया, साथ ही जिला गाइड कैप्टन नीरा सिंह ने सभी को बधाई दी । बतौर संरक्षक उपस्थित पूर्व जिला स्काउट शिक्षक रमाकांत कुशवाहा ने भी अपने आशीर्वचन से सबको अभिसिंचित किया। डॉ बीके सिंह "महादेव" ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा ने भी इस पुनीत कार्य में प्रतिभाग करने के लिए हर्ष ज्ञापित किया।
 इस अवसर पर सर्व श्री नंदकिशोर ब्लॉक स्काउट शिक्षक रावटसगंज, सुनील कुमार शर्मा ब्लॉक स्काउट शिक्षक म्योरपुर,  मनीष पटेल ब्लॉक स्काउट शिक्षक की चोपन, शिवपूजन ब्लॉक स्काउट शिक्षक घोरावल, मदन लाल कब मास्टर रावटसगंज, समसुद्दीन ब्लॉक स्काउट शिक्षक चतरा, अवधेश कनौजिया ब्लॉक स्काउट शिक्षक  दुद्धी , उमा सिंह स्काउटर रावटसगंज , उदय कुमार स्काउटर रावटसगंज , राजकुमार मौर्य स्काउट मास्टर नगवा, रमेश कुमार स्काउटर नगवा, संतोष सिंह स्काउटर चोपन, उमाशंकर सिंह जिला प्रतिनिधि, श्रीमती मधुबाला ब्लॉक गाइड कैप्टन रावटसगंज,  श्रीमती संगीता सिंह ब्लॉक गाइड कैप्टन घोरावल , श्रीमती अर्चना राय ब्लॉक गाइड कैप्टन म्योरपुर , सहित दर्जनभर स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर डायट परिसर में मास्क वितरण का भी कार्य श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ संपन्न कराया और कोरोना महामारी से आम लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।

                      - गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने