सोनभद्र,
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद सोनभद्र के आवाहन पर सभी दल संचालक कोरोनावायरस महामारी में अपना योगदान दे रहे हैं जिसमें मास्क वितरण, साबुन और सैनिटाइजर का सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र एवं संचालक ज्ञानोदय स्काउट दल सोनभद्र द्वार ग्राम पंचायत नेवारी में लगभग सवा सौ मास्क वितरित किया गया। डॉ बीके सिंह ने जनता को सैनिटाइज का तरीका भी बताया तथा नियमित साबुन से हाथ धोने के लिए आवाहन किया। बताते चलें कि डॉ बीके सिंह द्वारा अपने आधा दर्जन स्काउट और गाइड की सहायता से मास्क का निर्माण भी कर रहे हैं जो जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। अपने साथ ही अपने सभी सहयोगी संचालक साथियों को भी मास्क का वितरण और कोविड-19 को हराने में अपना योगदान देने के लिए सब को प्रेरित कर रहे हैं। डॉ बृजेश कुमार सिंह विकासखंड नगवा के ब्लॉक स्काउट शिक्षक भी हैं जो अनवरत अपने प्रयासों से प्रथम द्वितीय और तृतीय सोपान का प्रशिक्षण भी प्रतिवर्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के आदेशानुसार संपन्न कराते आ रहे हैं। इन के सहयोग से आज विकासखंड नगवा में आठ स्काउट और गाइड दल पंजीकृत हुए हैं।
-गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट