नौगढ़ (चंदौली)
ग्राम्या संस्थान द्वारा इस लाकडाउन की परिस्थिति में लगातार गरीब ,दलित, एवं मुसहर बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है जनपद चंदौली का ब्लाक नौगढ़ नक्सल प्रभावित होने के साथ ही साथ सुविधाओं से वंचित अभाव ग्रस्त इलाका है इसी को देखते हुए ग्राम्या संस्थान की टीम लगी हुई है सामानों की पैकिंग में जिसमे चावल, दाल, आलू, वाशिंग पाउडर, प्याज , न्यूटिनिगेट, तेल , बिस्कुट,साबुन एवं मास्क आदि का वितरण किया रहा है। नीतू सिंह द्वारा बताया गया कि अब तक 2000 परिवारों तक संस्थान द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है और आगे भी जारी है ।
ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के बारे में जानकारी दी एवं लोगों से पूर्णतया लाकडाउन का पालन करने की अपील की इस दौरान संस्थान के सुरेंद्र ने शारीरिक दूरी बनाकर रहने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु लोगों को जागरूक किया। वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में रामविलास, रामा, श्री राम, कालेश्वर, सुनील, सजीवन, शिवानंद, त्रिभुवन, हरिचरण, उमेश, धर्मेंद्र इत्यादि लोगों ने लाक डॉउन का पालन करते हुए सामग्री को पैकिंग करने में मदद किए।
-मदन मोहन की रिपोर्ट
ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के बारे में जानकारी दी एवं लोगों से पूर्णतया लाकडाउन का पालन करने की अपील की इस दौरान संस्थान के सुरेंद्र ने शारीरिक दूरी बनाकर रहने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु लोगों को जागरूक किया। वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में रामविलास, रामा, श्री राम, कालेश्वर, सुनील, सजीवन, शिवानंद, त्रिभुवन, हरिचरण, उमेश, धर्मेंद्र इत्यादि लोगों ने लाक डॉउन का पालन करते हुए सामग्री को पैकिंग करने में मदद किए।
-मदन मोहन की रिपोर्ट