ग्राम्या संस्थान द्वारा गरीबों में बाँटी गयी राहत सामग्री।

नौगढ़, (चंदौली) 
       ग्राम्या संस्थान एवं सहयोग संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में खाने-पीने एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों से जूझ रहे गरीब, दलित, एवं मुसहर बस्ती के चिन्हित परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया आपको बता दें कि ग्राम्या संस्थान द्वारा शुरू से ही इस लाक डाउन की परिस्थिति में ऐसे जरूरतमंद परिवारों में लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

         इसी क्रम में आज सहरसटाँड़ मझगाई, भगेलपुर ,देवरा ,नर्वदा पुर, तेंदुआ ,झुमरिया सहित क्षेत्र के 15 गांवों से ऐसे ही चिन्हित 70 परिवारों में तहसीलदार नौगढ आनंद कुमार कनौजिया एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में संस्थान द्वारा चावल ,आटा ,दाल ,चीनी ,नमक, आलू ,प्यज ,साबुन, वाशिंग पाउडर, तेल एवं मास्क का वितरण किया गया तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया द्वारा बताया गया कि इस विषम परिस्थिति में संस्थान द्वारा लगातार जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय है।
       
 इस अवसर पर संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जिन घरों में खाने-पीने की परेशानी है उस परिवार में राहत सामग्री पहुंचाई जाए ताकि इस परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी में रहकर मास्क पहनने की अपील की गई संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि इस परिस्थिति में जिन परिवारों में कोई भी राशन कार्ड नहीं है ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनका राशन कार्ड बनवाने मे मदद की जा रही है इस दौरान सुरेंद्र, त्रिभुवन, रामबली, मदन मोहन, राम विलास, श्री राम, शिवानंद, सजीवन, सुनिल, रामा ,रिंकू ,मंजू ,शशिकला, धर्मेन्दर, कौलेश्वर, उमेश जयप्रकाश, हरि चरण तथा गणेश आदि लोगों ने मदद की।

             - मदन मोहन की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने