करमा (सोनभद्र)
रमाकान्त पुत्र मनबोध तिवारी जो तियरा शिवदत्त के निवासी हैं बिते 18 मई को मुम्बई से गांव आये थे जिन्हें गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में क्वारटिन किया गया था उनका घर पर भी आना जाना लगा रहता था। 23 मई को उन्हें उल्टी - दस्त शुरू हुई उन्हें एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसका सैम्पल जांच के लिए भेज दिया गया था। 29 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिससे पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिले में अबतक मरीजों की संख्या बढ़ कर 8 हो गयी है। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि वे गांव के भी कुछ लोगों के सम्पर्क में थे जिसके चलते गांव के प्रधान के साथ करमा पुलिस गांव को बैरिकेटिन्ग करवा रही है सिएचसी घोरावल के अधीक्षक डाक्टर मुन्ना सिंह ने बताया कि पाजिटिव परिवार के 5 लोगों का सिम्पल जांच के लिए भेज दिया गया है।
करमा से जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट
रमाकान्त पुत्र मनबोध तिवारी जो तियरा शिवदत्त के निवासी हैं बिते 18 मई को मुम्बई से गांव आये थे जिन्हें गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में क्वारटिन किया गया था उनका घर पर भी आना जाना लगा रहता था। 23 मई को उन्हें उल्टी - दस्त शुरू हुई उन्हें एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसका सैम्पल जांच के लिए भेज दिया गया था। 29 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिससे पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिले में अबतक मरीजों की संख्या बढ़ कर 8 हो गयी है। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि वे गांव के भी कुछ लोगों के सम्पर्क में थे जिसके चलते गांव के प्रधान के साथ करमा पुलिस गांव को बैरिकेटिन्ग करवा रही है सिएचसी घोरावल के अधीक्षक डाक्टर मुन्ना सिंह ने बताया कि पाजिटिव परिवार के 5 लोगों का सिम्पल जांच के लिए भेज दिया गया है।
करमा से जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट