सोनभद्र,
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र बैनर तले श्रीमती संगीता सिंह ब्लाक गाइड कैप्टन घोरावल सोनभद्र द्वारा राजकीय चिकित्सालय घोरावल में मरीजों को मास्क वितरित किया गया इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी महोदय भी मौजूद थे इसके साथ ही आसपास भी मजदूरों को मास्क वितरित किया गया संगीता के द्वारा कुल 150 मार्च वितरित किया गया।
इस कार्य के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल स्काउट और गाइड को अपने कार्य में तत्पर रहने को कहा जिला स्काउट शिक्षक सैयद अनवर हुसैन और जिला गाइड कैप्टन नीरज सिंह ने बधाई दी जिला मुख्य आयुक्त डॉ प्रबोथ सिंह ने शुभकामनाएं दी। डॉक्टर बीके सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र ने भी इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। मास्क के साथ साबुन और से नेता इज अ का ही वितरण किया गया। इसके साथ ही थाना घोरावल के आरक्षियों को परिसर में भी मास्क वितरित किया गया।
-गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र बैनर तले श्रीमती संगीता सिंह ब्लाक गाइड कैप्टन घोरावल सोनभद्र द्वारा राजकीय चिकित्सालय घोरावल में मरीजों को मास्क वितरित किया गया इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी महोदय भी मौजूद थे इसके साथ ही आसपास भी मजदूरों को मास्क वितरित किया गया संगीता के द्वारा कुल 150 मार्च वितरित किया गया।
इस कार्य के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल स्काउट और गाइड को अपने कार्य में तत्पर रहने को कहा जिला स्काउट शिक्षक सैयद अनवर हुसैन और जिला गाइड कैप्टन नीरज सिंह ने बधाई दी जिला मुख्य आयुक्त डॉ प्रबोथ सिंह ने शुभकामनाएं दी। डॉक्टर बीके सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र ने भी इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। मास्क के साथ साबुन और से नेता इज अ का ही वितरण किया गया। इसके साथ ही थाना घोरावल के आरक्षियों को परिसर में भी मास्क वितरित किया गया।
-गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
सच्चाई की डगर पर.......