मंगलवार की रात्रि निर्माणाधीन मझिगवा सोन पुल पर बड़ा हादसा होते - होते टल गया। पुल पर क्रेन से चढ़ाते समय 35 मीटर लम्बा 60 टन का गाटर लगभग 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। गाटर के गिरने से किसी को कोई चोट नहीं पहुंचीं है सभी मजदूर बाल - बाल बच गये हैं।
बता दें कि 7 गाटर चढ़ चुका था आठवां गाटर नीचे गिर गया। मझिगवा से रानीडीह को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण गत तीन वर्षों से सोन नदी पर चल रहा है।
प्रोजेक्ट मैनेजर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कोई हादसा नहीं हुई है।
- गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
सच्चाई की डगर पर .....