सोनभद्र,
भीषण गर्मी के इस दौर में आइए कुछ कार्य जीव जंतुओं और पंछियों के लिए भी कर लिया जाए ताकि कोई प्यासा ना रहे। मैंने अपने घर के पास पंछियों को पीने के लिए पानी भर कर रख दिया है। उम्मीद है कि आप भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देंगे।डॉ बृजेश महादेव।
ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगमा सोनभद्र डॉ बी के सिंह महादेव द्वारा गर्मी में पंछियों को पानी पीने के लिए घर के आस-पास सौ प्रेरणा से प्याऊ लगाया जा रहा है यह पुनीत कार्य सभी लोगों से करने की अपील भी की है जिसके घर के पास बड़े पेड़ पौधे हो वहां पर डिब्बे या पुराने घड़े के माध्यम से प्याऊ बनाकर रस्सी के सहारे उसे पेड़ से लटका कर पानी भर दें जिससे गर्मी में पंछियों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सके यह कार्य मानवता से भी ऊपर है अगर एक घर एक प्याऊ अथवा एक पेड़ एक प्याऊ के साथ ही एक व्यक्ति एक प्याऊ में से किसी एक नियम को अपनाकर इस सेवा कार्य को सुरक्षा पूर्वक करना चाहिए डॉ वीके सिंह महादेव ने अपने घर के आसपास के पेड़ों में प्याऊ की व्यवस्था की है जो अनुकरणीय है कोविड-19 दर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने कार्यों को संपादित करना है ऐसे में अकेले ही इस तरह को कार्य आसानी से किया जा सकता है।
- गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
भीषण गर्मी के इस दौर में आइए कुछ कार्य जीव जंतुओं और पंछियों के लिए भी कर लिया जाए ताकि कोई प्यासा ना रहे। मैंने अपने घर के पास पंछियों को पीने के लिए पानी भर कर रख दिया है। उम्मीद है कि आप भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देंगे।डॉ बृजेश महादेव।
ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगमा सोनभद्र डॉ बी के सिंह महादेव द्वारा गर्मी में पंछियों को पानी पीने के लिए घर के आस-पास सौ प्रेरणा से प्याऊ लगाया जा रहा है यह पुनीत कार्य सभी लोगों से करने की अपील भी की है जिसके घर के पास बड़े पेड़ पौधे हो वहां पर डिब्बे या पुराने घड़े के माध्यम से प्याऊ बनाकर रस्सी के सहारे उसे पेड़ से लटका कर पानी भर दें जिससे गर्मी में पंछियों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सके यह कार्य मानवता से भी ऊपर है अगर एक घर एक प्याऊ अथवा एक पेड़ एक प्याऊ के साथ ही एक व्यक्ति एक प्याऊ में से किसी एक नियम को अपनाकर इस सेवा कार्य को सुरक्षा पूर्वक करना चाहिए डॉ वीके सिंह महादेव ने अपने घर के आसपास के पेड़ों में प्याऊ की व्यवस्था की है जो अनुकरणीय है कोविड-19 दर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने कार्यों को संपादित करना है ऐसे में अकेले ही इस तरह को कार्य आसानी से किया जा सकता है।
- गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट