सोनभद्र, (उ.प्र.)
डॉ बृजेश कुमार सिंह "महादेव" ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र एवं संचालक ज्ञानोदय स्वतंत्र स्काउट दल सोनभद्र को श्रीलंका स्काउट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वेबीनार कार्यक्रम बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम 21 अप्रैल 2020 से 19 मई 2020 तक संपादित हुआ था जिसमें कई देशों के स्काउटर और गाइडर ऑनलाइन प्रतिभाग किए थे।
डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय उपलब्ध है जो स्काउटिंग के बैनर तले प्रदान की गई है। बेटर वर्ल्ड फ्रेमवर्क विषय पर आधारित कार्यक्रम के प्रमुख डिप्टी चीफ कमिश्नर जन प्रीत एवं स्काउट कमिश्नर श्रीलंका मेजर जनरल मिनिंदा रहे। डॉ बृजेश महादेव इस उपलब्धि से जनपद ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ा है। डॉ बृजेश कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय पल्हारी-2, नगवा सोनभद्र में सेवारत हैं।
- गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
डॉ बृजेश कुमार सिंह "महादेव" ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र एवं संचालक ज्ञानोदय स्वतंत्र स्काउट दल सोनभद्र को श्रीलंका स्काउट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वेबीनार कार्यक्रम बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम 21 अप्रैल 2020 से 19 मई 2020 तक संपादित हुआ था जिसमें कई देशों के स्काउटर और गाइडर ऑनलाइन प्रतिभाग किए थे।
डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय उपलब्ध है जो स्काउटिंग के बैनर तले प्रदान की गई है। बेटर वर्ल्ड फ्रेमवर्क विषय पर आधारित कार्यक्रम के प्रमुख डिप्टी चीफ कमिश्नर जन प्रीत एवं स्काउट कमिश्नर श्रीलंका मेजर जनरल मिनिंदा रहे। डॉ बृजेश महादेव इस उपलब्धि से जनपद ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ा है। डॉ बृजेश कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय पल्हारी-2, नगवा सोनभद्र में सेवारत हैं।
- गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट