11,000 वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से तीन भैंस की गई जान

चुर्क  सोनभद्र 

11,000 वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से तीन भैंसों की जान चली गई
जिले के चूर्क क्षेत्र में रौंप गांव के पहाड़ी पर बिजली के पोल में 11000 का करेंट उतर गया यह करेंट अर्थिंग तार के सहारे खम्बे में लगे स्टे में बारिश के कारण उतर गया तथा लगभग 60 मीटर की एरिया में फैल गया जिसके कारण वहीं पास में बने भैंसों का तबेला करंट की चपेट में आ गया जिससे उसमें बधी 4 भैंस करंट की चपेट में आ गई जिसमें पशु पालक शिवानंद यादव पुत्र रामनरेश यादव की तीन भैंसों की मौत हो गई एक भैंस घायल हो गई। भैंसो की सूचना लेखपाल द्वारा तहसील प्रशासन को दिया जा चुका है।


                - गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने