नौगढ़ (चंदौली)
सिनेटाइज करते हुए समाजसेवी गुड्डू उर्फ आदित्य नारायण
समाजसेवी गुड्डू यादव उर्फ आदित्य नारायण के द्वारा ग्राम पंचायत बसौली में सैनिटाइजर करने की पहली पहल की गई।
वैश्विक महामारी में समाजसेवी गुड्डू उर्फ आदित्य नारायण जी के द्वारा ग्राम पंचायत बसौली नौगढ़ चंदौली में पहली बार सैनिटाइजर करने की पहल की गई जिसमें बसौली पंचायत के बसौली गांव लालता पुर व हनुमानपुर में सार्वजनिक स्थानों, रोड, हैंडपंप, विद्यालयों ,गांव में स्थित मंदिरों तथा ऐसे जगहों पर जहां पर लोगों का अधिक आना जाना होता है।
वहां सेनीटाइजर किया गया साथ ही हनुमान पुर गांव में प्रत्येक घर को सैनिटाइजर करने का काम किया गया लोगों ने गुड्डू की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की समाज में जरूरत है जो विपरीत परिस्थितियों में लोगों के दुख दर्द को समझने का प्रयास किए हैं तथा यथासंभव लोगों की मदद करने की कोशिश में अभी तक लगे हुए हैं ।
लोगों का मानना है कि इस पहल से हमारे गांव की कुछ समस्याएं दूर हो जाएंगी साथ ही सैनिटाइजर करने का उद्देश्य भी स्पष्ट किया गया तथा यादव द्वारा मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करने और बाहर से आए हुए लोगों का समय-समय पर जांच कराना सभी ग्रामीणों की जिम्मेदारी बनती है साथ ही स्वयं सुरक्षित रहें अपने परिवार को सुरक्षित रखें यह वक्तव्य उन्होंने दिया जिसे लोग काफी प्रभावित हुए सैनिटाइजर करने में कुछ लोगों ने काफी भूमिका निभाई उनके लिए भी गुड्डू यादव ने बड़ी आभार व्यक्त की है जिसमें राधेश्याम खरवार, वीरेंद्र यादव ,शिवपूजन ,रामानंद, बलिराम, बचाऊ राम गहन,अर्जुन यादव, स्वार्थ खरवार, बल्ली खरवार, हृदय खरवार,पप्पू मौर्य, करन, गुलाब मौर्य, विजय मौर्य, अशोक मौर्य तथा हनुमानपुर की आशा प्रभावती देवी आदि मौजूद रहे।
- नौगढ़ ब्लॉक ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट
सिनेटाइज करते हुए समाजसेवी गुड्डू उर्फ आदित्य नारायण
समाजसेवी गुड्डू यादव उर्फ आदित्य नारायण के द्वारा ग्राम पंचायत बसौली में सैनिटाइजर करने की पहली पहल की गई।
वैश्विक महामारी में समाजसेवी गुड्डू उर्फ आदित्य नारायण जी के द्वारा ग्राम पंचायत बसौली नौगढ़ चंदौली में पहली बार सैनिटाइजर करने की पहल की गई जिसमें बसौली पंचायत के बसौली गांव लालता पुर व हनुमानपुर में सार्वजनिक स्थानों, रोड, हैंडपंप, विद्यालयों ,गांव में स्थित मंदिरों तथा ऐसे जगहों पर जहां पर लोगों का अधिक आना जाना होता है।
वहां सेनीटाइजर किया गया साथ ही हनुमान पुर गांव में प्रत्येक घर को सैनिटाइजर करने का काम किया गया लोगों ने गुड्डू की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की समाज में जरूरत है जो विपरीत परिस्थितियों में लोगों के दुख दर्द को समझने का प्रयास किए हैं तथा यथासंभव लोगों की मदद करने की कोशिश में अभी तक लगे हुए हैं ।
लोगों का मानना है कि इस पहल से हमारे गांव की कुछ समस्याएं दूर हो जाएंगी साथ ही सैनिटाइजर करने का उद्देश्य भी स्पष्ट किया गया तथा यादव द्वारा मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करने और बाहर से आए हुए लोगों का समय-समय पर जांच कराना सभी ग्रामीणों की जिम्मेदारी बनती है साथ ही स्वयं सुरक्षित रहें अपने परिवार को सुरक्षित रखें यह वक्तव्य उन्होंने दिया जिसे लोग काफी प्रभावित हुए सैनिटाइजर करने में कुछ लोगों ने काफी भूमिका निभाई उनके लिए भी गुड्डू यादव ने बड़ी आभार व्यक्त की है जिसमें राधेश्याम खरवार, वीरेंद्र यादव ,शिवपूजन ,रामानंद, बलिराम, बचाऊ राम गहन,अर्जुन यादव, स्वार्थ खरवार, बल्ली खरवार, हृदय खरवार,पप्पू मौर्य, करन, गुलाब मौर्य, विजय मौर्य, अशोक मौर्य तथा हनुमानपुर की आशा प्रभावती देवी आदि मौजूद रहे।
- नौगढ़ ब्लॉक ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट
सच्चाई की डगर पर .....