पसही (सोनभद्र)
बिजली विभाग की आख - मिचौली से जनता परेशान हो रही है। बरसात के मौसम में विषैले जीव- जन्तुओं के निकलने की काफी सम्भावना रहती है ऐसे में ग्रामीण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
पसही सब स्टेशन की हालात ऐसी हैं कि जरा सी बारिश की बूँदें गिरी, जरा सी हवा तेज हो जाती है बस फिर क्या बिजली गुल हो जाती है।
सरकार ने कैरोसिन बन्द कर दिया है। जनता रहे अन्धेरे में। जेई से पूछो तो बात नहीं करते। फिटर पर फोन करो तो जवाब नहीं मिलता आख़िर जनता करे तो क्या करे?केवल एक ही रास्ता बचा अन्धेरे में रहे, अन्धेरे में खाये कोई फरियाद सुनने को तैयार नहीं है।
-जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट
बिजली विभाग की आख - मिचौली से जनता परेशान हो रही है। बरसात के मौसम में विषैले जीव- जन्तुओं के निकलने की काफी सम्भावना रहती है ऐसे में ग्रामीण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
पसही सब स्टेशन की हालात ऐसी हैं कि जरा सी बारिश की बूँदें गिरी, जरा सी हवा तेज हो जाती है बस फिर क्या बिजली गुल हो जाती है।
सरकार ने कैरोसिन बन्द कर दिया है। जनता रहे अन्धेरे में। जेई से पूछो तो बात नहीं करते। फिटर पर फोन करो तो जवाब नहीं मिलता आख़िर जनता करे तो क्या करे?केवल एक ही रास्ता बचा अन्धेरे में रहे, अन्धेरे में खाये कोई फरियाद सुनने को तैयार नहीं है।
-जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट