पसही फीडर से विद्युत आपूर्ति तीन दिनों से बंद, ग्रामीण परेशान

केकराही  (सोनभद्र)
 पसही फीडर से होने वाली विद्युत आपूर्ति तीन दिनों से बन्द है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगो को अंधेरे में रहना व समर सेबल से पानी की आपूर्ति न होने ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों के शिकायत को पसही फीडर पर तैनात एस एस ओ एवम् जे ई कोई ध्यान नहीं देते, एक दूसरे से कहकर काम कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है, अंततः संविदा लाइन मैन् से काम कराने की बात जे ई साहब व एस एस ओ साहब कहकर खाली हो जाते है, संविदा लाइन मैन फोन स्विच आफ करके लापता रहते हैं। 72 घंटे से आपूर्ति बाधित होने के बाद भी आधे दर्जन गांवों के उपभोक्ताओं को नजर अंदाज जे ई साहब क्यों कर रहे हैं। 
     यह एक अबूझ पहेली बना हुआ है, ग्रामीणों जनों में अनिल कुमार मिश्र, संतोष कुमार, रमेश यादव, मुकेश पटेल, विजय सिंह, कृष्ण कुमार, चंद्रकांत आदि ने जिलाधिकारी महोदय से कार्यवाही की मांग की है। जे ई विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि संविदा लाइन मैन दिनेश को बोला गया था, किन कारणों से नहीं बना रहा जानकारी ली जा रही है।


              - गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने