सोनभद्र,
अतः कारागार सोनभद्र में निरुद्ध बन्दियो के सभी परिजनों/ मित्रों से अनुरोध है कि वह पैक्ड सामान जैसे- कपड़े, जूते, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश,साबुन, तेल,बिस्कुट, नमकीन आदि कारागार के मुख्य द्वार पर पहुँचा सकते हैं जिसे विधिवत रूप से सैनेटाइज करके बन्दियो को उपलब्ध कराया जाएगा। बन्दियो से मुलाकात यथावत बन्द रहेगी ।साथ ही यह भी आश्वस्त किया जाता है कि कारागार में कोरोना का संक्रमण रोकने की विधिवत व्यवस्था की गई है।सभी बन्दी स्वस्थ व खुश हैं ।जेल में बन्दियो को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से बचा के रखा है और इसी के मद्देनजर मुलाकात रोकी हुई है ताकि कोई मुलाकाती बन्दियो को संक्रमित न कर दें।
मिजाजी लाल, जेल अधीक्षक सोनभद्र ।
- गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जिला कारागार सोनभद्र में निरुद्ध बन्दियो की मुलाकात कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर विगत तीन माह से बन्द कर दी गई थी किन्तु बन्दियो की सुविधा को देखते हुए उनके परिजनों / मित्रों द्वारा लाई जाने वाली अनुमन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बन्दियो तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई है।
अतः कारागार सोनभद्र में निरुद्ध बन्दियो के सभी परिजनों/ मित्रों से अनुरोध है कि वह पैक्ड सामान जैसे- कपड़े, जूते, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश,साबुन, तेल,बिस्कुट, नमकीन आदि कारागार के मुख्य द्वार पर पहुँचा सकते हैं जिसे विधिवत रूप से सैनेटाइज करके बन्दियो को उपलब्ध कराया जाएगा। बन्दियो से मुलाकात यथावत बन्द रहेगी ।साथ ही यह भी आश्वस्त किया जाता है कि कारागार में कोरोना का संक्रमण रोकने की विधिवत व्यवस्था की गई है।सभी बन्दी स्वस्थ व खुश हैं ।जेल में बन्दियो को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से बचा के रखा है और इसी के मद्देनजर मुलाकात रोकी हुई है ताकि कोई मुलाकाती बन्दियो को संक्रमित न कर दें।
मिजाजी लाल, जेल अधीक्षक सोनभद्र ।
- गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट