करमा सोनभद्र
विश्वब्यापी कोविड- 19 के सुरक्षा के दृष्टिगत करमा क्षेत्र में हेलमेट, मास्क, सीट बेल्ट और तीन सवारी मोटरसाइकिल को लेकर पुलिस द्वारा पगिया रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे लोगों में अफरा तफरी मची रही जिसमें चेकिंग के दौरान कुल 59 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया तो वहीं 5900 रुपये
शमन शुल्क भी वसूला गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से करमा, पगिया रोड, करकीमाईनर, केकराही में पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग चलाया गया जिसमें करमा थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह व उपनिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने खुद ही चेकिंग के दौरान खड़े होकर अपने पुलिस बल से गाड़ियों को रुकवा कर हर वाहन मालिकों को नियमों का पालन व मास्क, सोशलडिस्टनसिंग , सेनिटाइजर आदि के प्रयोग करने के लिए बताया।
- गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
विश्वब्यापी कोविड- 19 के सुरक्षा के दृष्टिगत करमा क्षेत्र में हेलमेट, मास्क, सीट बेल्ट और तीन सवारी मोटरसाइकिल को लेकर पुलिस द्वारा पगिया रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे लोगों में अफरा तफरी मची रही जिसमें चेकिंग के दौरान कुल 59 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया तो वहीं 5900 रुपये
शमन शुल्क भी वसूला गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से करमा, पगिया रोड, करकीमाईनर, केकराही में पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग चलाया गया जिसमें करमा थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह व उपनिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने खुद ही चेकिंग के दौरान खड़े होकर अपने पुलिस बल से गाड़ियों को रुकवा कर हर वाहन मालिकों को नियमों का पालन व मास्क, सोशलडिस्टनसिंग , सेनिटाइजर आदि के प्रयोग करने के लिए बताया।
- गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट