सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए मनरेगा के अंतर्गत सोनवार नौगढ़ चंदौली में हुआ कार्य का आरम्भ

नौगढ़  चंदौली 
      आज बुधवार को लालसाहब वह सुरेश के अध्यक्षता में देवदत्तपुर, सोनवार मार्ग में मनरेगा के अंतर्गत काम का आरंभ किया गया। यह कार्य पी डब्ल्यू डी के माध्यम से लालसाहब के अथक प्रयास से सफल हुआ।
        जिससे मजदूरों में खुशी की लहर छा गई और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खुशी से काम कर रहे हैं मजदूरों मे राजाराम, हृदय, सियाराम, सामोहम्मद तथा राम प्यारे इत्यादि लोग शामिल रहे।



                       - मदन मोहन की रिपोर्ट 



वेबसाइट पर जायें-
Hindustan Janata News 
https://hindustanjanatanews.blogspot.com 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने