नौगढ़ (चंदौली )
नक्सल क्षेत्र तहसील नौगढ़ के झुमरिया गांव स्थित यादव बस्ती में लगा हैण्डपम्प लम्बे समय से खराब चल रहा है जिससे दर्जनों घरों में पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों ने रिबोर कराने की मांग की है।
गांव के जोगिन्दर व भगवान दास कहते है कि हैंडपंप बनवाने के लिये कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से कहा गया लेकिन वर्षो बीत गया मगर बना नहीं।इस दौरान बड़ी प्रयास से दो चार बाल्टी पानी किसी तरह से हैण्डपम्प उगल देता था और वह पानी पीने योग्य भी नही रहता है।
अब वो भी नहीं आता है।
वही हीरालाल,अनिल,अखिलेश, आकाश भी बताते है कि हैंडपंप खराब होने से बस्ती के लोगों को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है।
भैरो, सुनील, सुमन व सुशीला कहते है हैंडपंप पूरी तरह से बैठ गया है। इसको रिबोर करवाने के लिए ब्लाक मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय तक कई चक्कर लगाया गया मगर कोई नहीं सुना।तब जाकर तहसील दिवस में भी हैंडपंप रिबोर करवाने के लिए प्रार्थना - पत्र दिया गया मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते हुए रिबोर नहीं हुआ तो तहसील मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।
मदन मोहन की रिपोर्ट
नक्सल क्षेत्र तहसील नौगढ़ के झुमरिया गांव स्थित यादव बस्ती में लगा हैण्डपम्प लम्बे समय से खराब चल रहा है जिससे दर्जनों घरों में पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों ने रिबोर कराने की मांग की है।
गांव के जोगिन्दर व भगवान दास कहते है कि हैंडपंप बनवाने के लिये कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से कहा गया लेकिन वर्षो बीत गया मगर बना नहीं।इस दौरान बड़ी प्रयास से दो चार बाल्टी पानी किसी तरह से हैण्डपम्प उगल देता था और वह पानी पीने योग्य भी नही रहता है।
अब वो भी नहीं आता है।
वही हीरालाल,अनिल,अखिलेश, आकाश भी बताते है कि हैंडपंप खराब होने से बस्ती के लोगों को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है।
भैरो, सुनील, सुमन व सुशीला कहते है हैंडपंप पूरी तरह से बैठ गया है। इसको रिबोर करवाने के लिए ब्लाक मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय तक कई चक्कर लगाया गया मगर कोई नहीं सुना।तब जाकर तहसील दिवस में भी हैंडपंप रिबोर करवाने के लिए प्रार्थना - पत्र दिया गया मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते हुए रिबोर नहीं हुआ तो तहसील मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।
मदन मोहन की रिपोर्ट