चकिया के पिपरिया व अलीनगर के रेवासा गाँव से दो युवकों का कोरोना जांच आया पाजिटिव

चकिया (चन्दौली)
     चकिया के पिपरिया व अलीनगर के रेवासा गांव के युवकों की कोविड जांच पॉजिटिव आई है।
दिल्ली-महाराष्ट से लौट थें दोनों संक्रमित युवक।
14 जून को दोनों ने कराया था ब्लड सैंपलिंग।
पुलिस ने गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है।
मेडिकल टीम द्वारा एंबुलेंस की मदद से पॉजिटिव युवकों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है।

                  - अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने