सुकृत (सोनभद्र )
आज सुकृत क्षेत्र किलर रोड वाराणसी - शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत चौकी क्षेत्र में ताबड़ - तोड़ तीन हादसा हुआ जो इस प्रकार है-
- अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
सच्चाई की डगर पर .....
आज सुकृत क्षेत्र किलर रोड वाराणसी - शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत चौकी क्षेत्र में ताबड़ - तोड़ तीन हादसा हुआ जो इस प्रकार है-
- पहली घटना कम्हरिया में टैक्टर और बाइक में टक्कर
- दूसरी घटना सुकृत क्षेत्र में तकिया में एस्सार पंप के समीप ट्रक बाइक को टक्कर मारती हुई पुलिया से टकरा कर पलटी, बाइक सवार आंशिक रूप से घायल। बाइक क्षतिग्रस्त, ट्रक के परखच्चे उड़े।
- तीसरी घटना सुकृत के चहलवा के आगे हाइवा और चौदह चक्का में टक्कर , ड्राइवर गंभीर रूप से घायल। खड़ी लोड ट्रक में पीछे से हाइवा ने टक्कर मारी, घण्टो फंसा रहा।कबीन में हाइवा चालक,सुकृत पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हाइवा चालक को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए निजी साधन से वाराणसी भेजा गया।
- अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
सच्चाई की डगर पर .....