पत्नी ने पिता के साथ मिलकर की अपने पति की हत्या

करमा  (सोनभद्र)
      पत्नी ने पिता के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने से घर में कोहराम मच गया है। बता दें कि चन्दन भारती पुत्र शंकर निवासी ग्राम मदैनिया पोस्ट करमा सोनभद का निवासी था जिसकी शादी कुछ वर्षों पहले रावर्टसगंज के बिचपयी निवासी परमेश्वर की पुत्री पिन्की के साथ हुई थी वह ससुराल में ही रहता था कल अचानक उसकी मौत की खबर आते ही परिजनों में हडकंप मच गया। मृतक के बड़े भाई ने रावर्टसगंज थाने में तहरीर दी है कि मेरे भाई की हत्या की गयी है जिसमें हत्या का कारण पत्नी का अबैध सम्बन्ध बताया गया है। राबर्टसगंज पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा के लाश को परिजनों के हवाले कर दिया है मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।

                 - करमा से जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने