गरीब बेटी की शादी में बनें मददगार : समाजसेवी गुड्डू उर्फ आदित्य नारायण

लालतापुर, नौगढ़ (चंदौली)
  


       आज चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत  लालतापुर गाँव के रमेश पुत्र सुमेर की बेटी की शादी में समाजसेवी गुड्डू यादव जी के द्वारा एक अलमारी मदद के रूप में भेंट किया गया जिससे रमेश जी को काफी मदद मिली और उनकी बेटी की शादी सकुशल संपन्न हुई । लड़की के पिता ने गुड्डू यादव की बहुत सराहना की। गुड्डू यादव जी के बारे में लोगों का कहना है कि ये गरीब लोगों की हमेशा मदद कर रहे हैं।


इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी । अपने संबोधन में समाजसेवी गुड्डू उर्फ आदित्य नारायण ने कहा कि मैं गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा और उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति मुझसे मदद मांगता है तो मैं यथासंभव उसकी मदद करूँगा क्योंकि मैं लोगों के दुख -दर्द को भली -भांति महसूस करता हूँ । इस मौके पर उपस्थित लोगों  ने इस नेक काम के लिए गुड्डू उर्फ आदित्य नारायण को बहुत -बहुत धन्यवाद दिये।


                       -मदन मोहन की रिपोर्ट 

                             सच्चाई की डगर पर.....

                   विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 
                       Mo. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने