डाक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा मास्क और स्टेशनरी का हुआ वितरण

नगवां  (सोनभद्र )
      प्राथमिक विद्यालय पल्हारी-2, नगवा सोनभद्र पर ब्लॉक स्काउट शिक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा दर्जनों बच्चों को मास्क और स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को कोरोनावायरस से बचाव के उपाय भी डॉक्टर बीके सिंह द्वारा बताया गया तथा ऑनलाइन कक्षा शिक्षण सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए स्टेशनरी का सामान भी उपलब्ध कराया तथा जो बच्चे ऑनलाइन में प्रतिभाग नहीं कर रहे हैं उन बच्चों तथा अभिभावकों को प्रेरित करने का प्रयास किया गया ताकि सभी बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। 
बताते चलें कि डॉ बीके सिंह द्वारा सैकड़ों स्वनिर्मित मास्क वितरित किए जा चुके हैं। इंद्रजीत, धर्मदेव, लव कुश व दुर्गावती सहित दर्जनों अभिभावक भी मौजूद रहे।


                   - अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 


       सच्चाई की डगर पर ......



विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 
Mo.- 9935694130 
        9936422596


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने