लालतापुर , नौगढ़
विकास क्षेत्र नौगढ़चंदौली के ग्राम पंचायत बसौली के ललतापुर गांव में गुड्डू यादव उर्फ आदित्य नारायण के द्वारा खेल सामग्री दिया गया।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद अति आवश्यक है इसी को मद्देनजर रखते हुए समाजसेवी गुड्डू यादव के द्वारा लालता पुर गांव के युवाओं के लिए नेट और वालीबाल का वितरण किया गया। उनका मानना है कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके उपयोग से बच्चों का शारीरिक मानसिक विकास अधिक होता है इसी परिपेक्ष में खेल को बढ़ावा देने में सहयोग किए खेल सामग्री पाकर युवाओं में प्रसन्नता दिखी और उसी के साथ बच्चे खेलना शुरू कर दिए साथ में गुड्डू यादव की प्रशंसा व कोटि-कोटि धन्यवाद दिए और उनकी काफी सराहना की है बच्चों का कहना है कि गुड्डू यादव नेक दिल इंसान हैं जो लोगों के समस्याओं के बारे में समझते हैं खेल सामग्री वितरण करने में वीरेंद्र अर्जुन यादव रामगहन सहयोग किए। बच्चों में बलिराम रितेश युवराज अनिल धीरज विश्वजीत इत्यादि बच्चों ने शामिल हुए।- मदन मोहन की रिपोर्ट
सच्चाई की डगर पर....
विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
Mo. 9935694130