सोनभद्र,
अनलॉक डाउन में माता अभिभावकों की बैठक हुई संपन्न।
अनलॉक डाउन में प्राथमिक विद्यालय पल्हारी-2 पर डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा मातृ समूह को संबोधित किया। इस अवसर पर कोविड-19 वायरस की रोकथाम हेतु उपाय पर चर्चा किया तथा एक साथ बैठी सभी माताओं को सामाजिक दूरी को व्यवहार में लाने की बात दोहराई क्योंकि यहां माताएं एक दो फीट की दूरी पर हीं बैठी थी। समूह चर्चा में 2 दर्जन से अधिक माता अभिभावक उपस्थित रहीं।
डॉ बृजेश ने सभी माताओं से घर पर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की तथा आनलाइन शिक्षण के दौरान मिल रहे गृहकार्यों को नियमित बच्चों से कराने की अपील की। तथा उन बच्चों और अभिभावकों के बारे में भी बताया जो नियमित ऑनलाइन शिक्षण कार्य कर रहे हैं। आज के बच्चे कल के कर्णधार हैं अब तो इनके पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने की गुजारिश की।
- अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
सच्चाई की डगर पर ....
अनलॉक डाउन में माता अभिभावकों की बैठक हुई संपन्न।
अनलॉक डाउन में प्राथमिक विद्यालय पल्हारी-2 पर डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा मातृ समूह को संबोधित किया। इस अवसर पर कोविड-19 वायरस की रोकथाम हेतु उपाय पर चर्चा किया तथा एक साथ बैठी सभी माताओं को सामाजिक दूरी को व्यवहार में लाने की बात दोहराई क्योंकि यहां माताएं एक दो फीट की दूरी पर हीं बैठी थी। समूह चर्चा में 2 दर्जन से अधिक माता अभिभावक उपस्थित रहीं।
डॉ बृजेश ने सभी माताओं से घर पर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की तथा आनलाइन शिक्षण के दौरान मिल रहे गृहकार्यों को नियमित बच्चों से कराने की अपील की। तथा उन बच्चों और अभिभावकों के बारे में भी बताया जो नियमित ऑनलाइन शिक्षण कार्य कर रहे हैं। आज के बच्चे कल के कर्णधार हैं अब तो इनके पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने की गुजारिश की।
- अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
सच्चाई की डगर पर ....