चोपन- सोनभद्र
जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर स्थानीय ग्राम पंचायत चोपन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज बुधवार को पंचायत भवन पर लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों का कोविड-19 सैम्पल लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि सूचना के आधार पर तथा जिलाधिकारी के आदेश पर आज यहां जांच हेतु कैंप लगाया गया है, जहां लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और सभी का सैंपल भी लिया गया, जिसकी 4 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी।
वहीं ग्राम प्रधान विष्णु कान्त मौर्य ने लोगों को इसकी सूचना दी जिससे अधिक संख्या में लोग आकर अपना सैम्पल दिए। इस मौके पर डा० आर. एन. सिंह, विजय सिंह व एनएनयू वैन के समस्त सदस्य मौजूद रहे। वहीं 25 लोगों का सैपल लेकर बी.एच.यु. वाराणसी जांच हेतु भेज दिया गया है।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज