सोनभद्र
रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत टप्पू पाण्डेय उर्फ निगम पाण्डेय पुत्र अनिल देव पाण्डेय निवासी परासी पाण्डेय को चेकिंग के दौरान बट तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली इंस्पेक्टर अंजनी राय ने बताया कि 8/20 एनडीपीएस 3/25 धाराओं में कार्रवाई की गई है, कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि हीरोइन, गाँजा,
शराब, छिनैती करने वालो को नही छोड़ा जाएगा, ऐसे अपराधी सलाखों के अंदर होंगे। यह जिला अपराधों से लगातार जाना जा रहा है और माफिया, तस्कर हौसले बुलंद करके अपना काम कर रहे हैं वही कल स्टेट बैंक से भी दो चोर पकड़े गए जिसमें पुलिस पूछ- ताछ कर रही है वही दोनों के पास से 15 एटीएम भी बरामद हुआ है।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज