खनिज विभाग कार्यालय में 42 लोगों का लिया गया स्वैब नमूना ।

सोनभद्र 

      लगातार कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या को लेकर जिला मुख्यालय से आई कोविड 19 सचल टीम ने जिला खनिज कार्यालय में 42 लोगों का नमूना लिया । जानकारी के लिए बता दें कि कल जिले में 20 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । इससे प्रशासन ने कई प्रमुख स्थानों में कोरोना जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है ।
 
 
     जिला मुख्यालय से फार्मासिस्थ के नेतृत्व में आई कोविड टीम ने 42 लोगों के स्वैब का नमूना लेकर जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेज दिया गया है । जिन 42 लोगों के स्वैब का नमूना लिया गया है उनमे खनन कर्मचारियों सहित कुछ पट्टाधारक भी शामिल रहे।


         -ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने