घोरावल (सोनभद्र)
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर घोरावल नगर को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर प्रशासन द्वारा नगर के चारो तरफ के रास्तों पर बैरियर लगाकर पूरे नगर को सील कर दिया गया है । घोरावल एसडीएम द्वारा जारी परिपत्र / आदेश में कहा गया है कि नगर पंचायत घोरावल में 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 500 मीटर रेडियस को कन्टेनमेंट जोन और इसके बाद 250 मीटर बफर जोन के अंतर्गत 6 बैरियर लगाए गए हैं । यहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें 14 दिन तक बंद रहेंगी और आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा ।
नगर में चारो तरफ आधे दर्जन बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है और सभी बैरियर पर सेक्टर अधिकारी की तैनाती की गई है । सेक्टर एक में मुक्खा मोड़ पर व इलाहाबाद बैंक राबर्ट्सगंज मार्ग पर लगे दो बैरियर पर तीन अलग अलग शिफ्टों में खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद्र राय , अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण राममूर्ति पाल व अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी रितेश विश्वकर्मा की ड्यूटी लगाई गई है । सेक्टर दो में दीवा रोड कोतवाली के पास और जी आई सी रोड पर लगे दो बैरियरों पर अलग - अलग शिफ्टों में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी जगदीश सिंह , अवर अभियंता सिंचाई पारसनाथ भारती व एडीओ आईएसबी शिवनारायन सिंह की ड्यूटी लगाई गई है । सेक्टर तीन में शिवद्वार रोड बिसरेखी बॉर्डर व कोहरथा रोड मझिगवां बॉर्डर पर बने दो बैरियरों पर अलग अलग शिफ्टों में एडीओ कृषि मनराज यादव , प्रधानाचार्य आश्रम पद्धति विद्यालय दिनेश चंद्र व संग्रह अमीन अशोक श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर घोरावल नगर को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर प्रशासन द्वारा नगर के चारो तरफ के रास्तों पर बैरियर लगाकर पूरे नगर को सील कर दिया गया है । घोरावल एसडीएम द्वारा जारी परिपत्र / आदेश में कहा गया है कि नगर पंचायत घोरावल में 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 500 मीटर रेडियस को कन्टेनमेंट जोन और इसके बाद 250 मीटर बफर जोन के अंतर्गत 6 बैरियर लगाए गए हैं । यहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें 14 दिन तक बंद रहेंगी और आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा ।
नगर में चारो तरफ आधे दर्जन बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है और सभी बैरियर पर सेक्टर अधिकारी की तैनाती की गई है । सेक्टर एक में मुक्खा मोड़ पर व इलाहाबाद बैंक राबर्ट्सगंज मार्ग पर लगे दो बैरियर पर तीन अलग अलग शिफ्टों में खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद्र राय , अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण राममूर्ति पाल व अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी रितेश विश्वकर्मा की ड्यूटी लगाई गई है । सेक्टर दो में दीवा रोड कोतवाली के पास और जी आई सी रोड पर लगे दो बैरियरों पर अलग - अलग शिफ्टों में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी जगदीश सिंह , अवर अभियंता सिंचाई पारसनाथ भारती व एडीओ आईएसबी शिवनारायन सिंह की ड्यूटी लगाई गई है । सेक्टर तीन में शिवद्वार रोड बिसरेखी बॉर्डर व कोहरथा रोड मझिगवां बॉर्डर पर बने दो बैरियरों पर अलग अलग शिफ्टों में एडीओ कृषि मनराज यादव , प्रधानाचार्य आश्रम पद्धति विद्यालय दिनेश चंद्र व संग्रह अमीन अशोक श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट