पुत्र शोक में डूबा राज परिवार , क्षेत्र में व्याप्त शोक की लहर ।

सोनभद्र 
राजपुर (परगना बड़हर)

      उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की पूर्व बड़हर रियासत के राजकुमार की युवा अवस्था में ही मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गई जिससे पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है ।
   

       राज परिवार सूत्रों ने जानकारी दी कि राजपुर गांव निवासी राजा आभूषण ब्रह्मशाह के 30 वर्षीय पुत्र कुंवर अभ्युदय ब्रह्मशाह की मंगलवार अपराह्न अचानक तबीयत बिगड़ गई ।
 

   तबियत बिगड़ने पर परिजन इलाज के लिए उन्हें वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई । प्राप्त सूत्रों के अनुसार कुवंर ब्रह्मशाह की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है।


     - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने