ग्राम पंचायत सुकृत में बड़ी संख्या में हुआ वृक्षारोपण

सुकृत  (सोनभद्र )

आज दिनांक 5 जुलाई को  ग्राम पंचायत सुकृत के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय वह सभी सार्वजनिक स्थानों पर एवं संपर्क मार्गों पर वृहद वृक्षारोपण शासन के आदेशानुसार कराया गया।

     जिसमें ग्राम प्रधान इकबाल अहमद वह ग्राम विकास अधिकारी राहुल सिंह अन्य सहयोगी गण रोजगार सेवक कसमुद्दीन, अकाउंटेड कमलेश सिंह,

मोनु सिंह एवं ग्राम पंचायत के सभी सदस्य गण एवं सम्मानित जनता व प्रभारी चौकी महोदय कृष्ण गोपाल राय और साथ में सफाई कर्मी राम अवध भी उपस्थित रहे।


                गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने