करेंट लगने से जनपद के युवा अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ल का निधन

रावर्ट्सगंज-सोनभद्र 

     सोनभद्र जनपद के युवा अधिवक्ता अरूण कुमार शुक्ला पुत्र राम भरत शुक्ला उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सथवल पंनुगंज का बिजली का करेंट लगने के कारण आकस्मिक निधन हो गया । सूत्रों से पता चला कि अधिवक्ता शुक्ला जी को करेन्ट लगने की बात सुनकर परिजन व मित्रगण जिला चिकित्सालय लोढ़ी रावर्ट्सगंज ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया।
      अधिवक्ता अरुण कुमार का निधन सुनकर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ व उनका परिवार तथा उनके चाहने वालों मे शोक की लहर दौड़ गई।



      -ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने