करमा (सोनभद्र )
कल दिनांक 29/07/2020, बुधवार को डी.पी.आर.ओ. ने ग्राम पंचायत करमा के मदैनिया गांव में औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने साफ-सफाई पर चर्चा की और मौके पर सिरसिया न्याय पंचायत में सभी सफाई कर्मीयों को मौके पर सफाई करते हुए पाया। आज दिनांक 30/07/2020 को स्वच्छता मिशन के तहत सभी सफाई कर्मी जोर-सोर से काम करते नजर आये।
- जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज