ट्रक व हाईवा में भिड़ंत , चालक घायल

डाला (सोनभद्र)
स्थानीय चौकी क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर वैष्णो मंदिर के समीप आगे जा रहे ट्रक में पीछे से हाईवा  ने जोरदार टक्कर मार दिया । टक्कर इतनी तेज थी कि चालक केविन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।जानकारी के अनुसार रविवार की रात गिट्टी लोड करके हाईवा चोपन की तरफ जा रही था कि वैष्णो मंदिर के समीप पहुंचते ही आगे जा रही ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया जिसके कारण पीछे से हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी ।
     घटना में चालक बृजेश कुमार ( 27 ) पुत्र शंभूराम निवासी गिरीयाटोला रामपुर बरकोनिया चालक सीट पर फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना डाला पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से केबिन को काटकर घायल अवस्था में ड्राइवर को निकाला और चोपन अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया । पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से रोड से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से प्रारम्भ किया गया।


        

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने