जनपद में कोरोना का कहर जारी, मिले 21 पॉजिटिव केस

सोनभद्र
जिले में दिनांक- 02.08.2020 की देर रात्रि व 03.08.2020 को कोविड -19 कोरोना पाजिटिव 21 मरीज पाये गए। जनपद के विभिन्न ब्लाकों में कोविड -19 कोरोना सैम्पल धनात्मक के 21 मरीज पाये गये है, जो वर्तमान में होम क्वारेन्टाइन हैं, कोविड -19 कोरोना धनात्मक रोगियों से सम्बन्धित क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर सील बन्द कराया गया।
प्रतिदिन मिल रहे कोविड -19 कोरोना के मरीजों की  बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।


 -ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने