आज का राशिफल

आज का राशिफल जाने  आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।

       01/08/2020
            शनिवार
          मास-श्रावण
          पक्ष- शुक्ल
       तिथी- त्रयोदशी

1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
उच्चाधिकारियों से संबंध मजबूत हो सकते हैं आपके द्वारा किए गए प्रयास सार्थक परिणाम देने योग्य होंगे पिता के प्रति व्यवहार अच्छा रखें कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धिमत्ता और कौशल की प्रशंसा होगी कारोबार में पुराने ग्राहकों से लाभ मिलेगा।

2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
  घर में किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं हालांकि सामाजिक दूरी को लेकर लापरवाही न करें स्वास्थ्य रोगियों को खानपान और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने के कारण आलोचना का शिकार हो सकते हैं।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
नया कार्य आरंभ करने के लिए दिन अनुकूल है सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर लोकप्रिय रहेंगे अच्छे लोगों से मिलना होगा आपकी मेहनत सफल होगी गृहस्थ जीवन की अनुकूलता से प्रसन्न रहेंगे।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें नौकरी में प्रयास से कार्य पूरे हो जाएंगे कर्ज लौटाने के लिए समय उत्तम है विरोधी आपके साथ मित्रवत व्यवहार करेंगे आपकी खर्चों में वृद्धि होगी।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
बौद्धिक कार्यों में रुचि लेंगे कार्यक्षेत्र में आपको बड़े दायित्व पर जा सकते हैं सोशल मीडिया में सक्रियता रहेगी अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक करेंगे  प्रेमियों के लिए दिन बहुत ही अच्छा रहेगा।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
परिवार के साथ पार्टी का आयोजन कर सकते हैं ऑफिस के काम का दबाव आपकी दिनचर्या को प्रभावित कर सकता है आपकी क्षमताओं के आकलन में गलती ना करें कार्य व्यवसाय में अतिरिक्त धन का निवेश करना पड़ेगा मन में किसी प्रकार की शंका है तो उसे मन में ना रखें अपितु उसे शीघ्र अति शीघ्र दूर कर ले।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
मन की कोई इच्छा पूरी होने से संतुष्ट रहेंगे महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले एक बार अपने अंतर्मन से अवश्य पूछ लें किसी पर अंधविश्वास करने के बजाय अपने हितों की स्वयं चिंतन करें निजी संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी घर में किसी पूजन कार्य का आयोजन कर सकते हैं।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
 आज आपको स्वयं के लिए समय देने की आवश्यकता है गलत निवेश के कारण आप अपना नुकसान करा सकते हैं आप को संयमित रहने की आवश्यकता है मन में अच्छे विचार आ सकते हैं व्यापार बढ़ाने के नए अवसर मिलेंगे।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा दांपत्य जीवन में काफी समय से चल रहे तनाव में कमी आएगी परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बेहतर होगा साझेदारी वाले कारोबार में तेजी आएगी कैरियर में नई उपलब्धियां मिल सकती हैं।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित हो सकते हैं कैरियर में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है योग और ध्यान के लिए समय अवश्य निकालें बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं दे पाएंगे कोई मित्र पैसे उधार मांग सकता है।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
मन में संतुष्टि का भाव रहेगा कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को कैरियर में नई संभावना मिलने के योग बन रहे हैं स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा नई योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर पाएंगे रचनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
कोई अच्छी खबर मिल सकती है धन लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे बदली हुई परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढालने में असमर्थता रहेगी कार्य क्षेत्र में आप पर प्रदर्शन अच्छा करने का दबाव रहेगा विकास से मार्गदर्शन लेना लाभकारी होगा।



         - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने