एसपी ने नगर में किया रूट मार्च, ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

रावर्ट्सगंज-सोनभद्र

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव व एसडीएम सदर यमुनाधर चौहान द्वारा संयुक्त रूप से ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार के अवसर पर थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्र के अन्तर्गत बढ़ौली चौराहा से शीतला मन्दिर चौराहा तक भ्रमण कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जायजा लिया और शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के बारे में बताते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। तथा लोगों से अपील किया  कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुये संक्रमण के मद्देनज़र घोषित लॉकडाउन में बकरीद त्यौहार को अपने अपने घरों में सकुशल मनायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पुर्णत: पालन करें तथा बहुत ही आवश्यक होने पर मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें और सामूहिक रूप से एक जगह एकत्रित न रहें।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।



    - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने