सोनभद्र (केकराही)
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत केकराही से 5 सोलर प्लेट, लाईट व कसयां गांव में एक ही घर से मात्र 15 दिनों के अंदर दो बार चोरी हो गई है, अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है।
बता दें कि कसयां कलां गांव निवासी अमित सिंह पुत्र स्वर्गीय रामसूरत सिंह अपने दरवाजे पर विगत 14 जुलाई को मोटरसाईकिल खड़ा करके सो गए और रात्रि में चोर मोटरसाईकिल को उठा ले गए, जिसकी सुबह कोतवाली राबर्ट्सगंज में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई, अभी बाइक चोरी का खुलासा भी नहीं हुआ था कि तब तक अमित सिंह अपने घर पर अपना 8600 रुपए का मोबाइल अपने सिर के पास रखकर सोए हुए थे
और उनका टी शर्ट भी वही था, चोर मोबाइल व टी शर्ट में रखा 900 रुपए भी उठा ले गए, उक्त चोरी की जांच राबर्ट्सगंज एस.आई. राजेश मिश्रा कर रहे थे, इसी बीच उनका भी स्थानान्तरण हो गया, चोरी की घटनाएं बढ़ने से ग्रामीणों में भय एवम् पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतोष है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से चोरी की जल्द पर्दाफाश कराने की मांग की है।
-ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज