केकराही-सोनभद्र :
आज 21 अगस्त शुक्रवार को सायं 6:25 पर ककराही में बिना आंधी तुफान और हवा के ही एक यू के लिप्टस का पेड़ धराशाई हो गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही के पास नंदू नाई की गुमटी के सामने रोड के किनारे केकराही की ही दो ट्रक लगभग 5 फिट की दुरी पर खड़ी थी, नंदू नाई के दुकान में कुछ ग्राहक बाल-दाढ़ी कटवा रहे थे और सामने खड़ी एक ट्रक में दो-तीन लोग बैठे हुए बातें कर रहे थे ठीक शाम के 6:25 हो रहे थे उसी समय नन्दू नाई की गुमटी के बगल में स्थित एक विशालकाय यूकेलिप्टस का पेड़ दोनों ट्रकों के बीच में धड़ाम से गिर पड़ा, जिससे सड़क पर दोनों ओर काफी लंबा जाम लग गया, लेकिन किसी प्रकार की अनहोनी होने की कोई खबर नहीं है बता दें कि ट्रक व गुमटी में बैठे हुए लोग सुरक्षित हैं जबकि पेड़ की एक डाली ट्रक के ऊपर भी गिरी है।
बता दें कि पेड़ पसहीं फिटर से करमा के लिए जाने वाले 11000 वोल्टेज लाइट के तार के ऊपर गिरा था जिससे तार भी क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पेड़ को काटकर हटाया गया।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज