नहर में डूबने से सगे भाई - बहन की मौत

केकराही -सोनभद्र 
नहर मे डूबने से सगे भाई बहन की मृत्यु हो गई, घोरावल कोतवाली क्षेत्र में रक्षाबंधन त्योहार पर राखी बांधने जा रहे मासूस भाई-बहन की नहर में डूबने से मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरना गांव निवासी गोविन्द का बेटा शनि 7 वर्ष तथा उसकी बेटी सुधा 11 वर्ष की नहर मे डूबने से मृत्यु हो गई।
इस घटना से परिजनों मे शोक की लहर छा गई, क्षेत्रवासी भी उपरोक्त घटना से स्तब्ध हैं।


     -ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने