करमा-ककराही (सोनभद्र)
स्थानीय क्षेत्र के सब स्टेशन पसहीं की टीम द्वारा खैरपुर के जड़ेरुआ गांव में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी का कार्यक्रम चला जिसमें बिजली विभाग के एसडीओ अतिकुर रहमान, जेई विनय कुमार गुप्ता, एसएसओ इन्द्रजीत, एसएसओ अखिलेश सिंह, एसएसओ ज्ञानप्रकाश सिंह, एसएसओ रितेश कुमार, एसएसओ श्री भगवान, रवि चौहान,
अनुरोध, संविदा लाईन मैन करन सिंह चौहान की टीम द्वारा छापेमारी में बकाया बिल 150000 जमा कराया गया, क्षेत्र में लगातार हो रही छापेमारी से अवैध कनेक्शन धारकों, कटिया वालों, मोनो ब्लॉक, समर सेबल संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है, जिसमें आज 10 लोगों पर कार्यवाही की गई तथा 11 लोगों का कनेक्शन काटा गया है।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज