सोनभद्र
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पसहीं कला गांव में मंगलवार को लगभग चार बजे भोर में सर्पदंश से पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी अचेत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार रामसूरत उम्र 69 वर्ष तथा उनकी पत्नी कृष्णावती उम्र 64 वर्ष घर में चारपाई पर सो रहे थे। इसी दौरान चारपाई पर चढ़कर सर्प रामसूरत को काट लिया जिससे रामसुरत चीख पड़े उनकी चीख सुनते ही कृष्णावती की नींद खुल गयी। कृष्णावती ने सर्प को झटकने की कोशिश की तभी कृष्णावती के पैर में भी सर्प ने काट लिया। दोनों की चीख पुकार सुनकर घर के अन्य सभी लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों के द्वारा दोनों को उपचार हेतु आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान रामसूरत की मौत हो गई। जबकि कृष्णावती की हालत में सुधार बताया गया है।
-ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज