सुकृत-सोनभद्र :
जिले में मादक पदार्थों की हो रही तस्करी के विरुद्ध जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। सुकृत चौकी प्रभारी के०जी०राय व टीम ने गोपनीय सूचना मिलने पर एक व्यक्ति को डेढ़ किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम आशीष पुत्र बोडर निवासी भवानीपुर थाना रॉबर्ट्सगंज गाँजा बेचने के लिए मधुपुर आया था। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी के०जी०राय के नेतृत्व में सुकृत पुलिस ने मधुपुर दक्षिणी त्रिमुहानी पर रामाशीष को डेढ़ किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
- गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज