सोनभद्र :
खण्ड शिक्षाधिकारी चोपन मुकेश सिंह ने बुधवार को ओबरा थाने में प्रार्थना पत्र देकर चोपन ब्लाॕक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मगरदहा की एक शिक्षका जिसपर बी.एल.एड. की फर्जी डिग्री से नौकरी करने का आरोप है उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया है। खण्ड शिक्षाधिकारी ने पुलिस को दिए सुचना पत्र में अवगत कराया कि प्रमाण पत्रों के जांच के उपरान्त पाया गया कि विकास खंड चोपन अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मगरदहा खास में अध्यापिका के पद पर कार्यरत कुसुम लता निवासी मऊ की बी.एल.एड. की डिग्रीयां नकली है। खण्ड शिक्षाधिकारी चोपन के तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक ओबरा शैलेश राय अध्यापिका के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई में जुट गए। वहीं कस्बा चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है, विवेचना के उपरांत दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज