सोनभद्र :(खलियारी)
रायपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत पटवध गांव में सोमवार को एक युवक अपनी पत्नी को उसके मायके राखी बांधने के लिए लेकर गया और ससुराल में ही युवक की करंट लगने से मृत्यु हो गई, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी अनुसार राबर्ट्सगंज क्षेत्र के बीरधी गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र हीरा उम्र 25 वर्ष आज सोमवार को रक्षाबंधन के दिन अपनी पत्नी और बच्ची के साथ मोटरसाइकिल से अपने ससुराल पटवध गांव गया हुआ था। इसी बीच दोपहर में वह पंखा चालू करने लगा लेकिन पंखे में करेंट आने के कारण वह पंखे में ही चिपक गया तथा मौके पर किसी के मौजूद न होने से घर के लोगों ने कुछ समय बाद उसको देखा तो तुरन्त बिजली काट कर युवक को किनारे किया, परन्तु तब तक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर छा गई।
बता दें कि युवक की विवाह 2 वर्ष पहले ही हुआ था और उसकी एक बच्ची भी है।
सूचना पर पहुंची रायपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज