आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ..
04/08/2020
मंगलवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- कृष्ण
तिथी- प्रतिपदा
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
मन में चिंता और तनाव का भाव रहेगा सभी कार्य आसानी से संपन्न हो जाएंगे उनका हुआ व्यापार दोबारा शुरू करने से मन प्रसन्न होगा रिश्तेदारों के साथ फोन का पर विस्तार से चर्चा होगी आवश्यक कार्यों में जल्दी बाजी ना करें।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त रहेंगे मित्रों और परिवार जनों के साथ सुकून भरा समय व्यतीत करेंगे भूमि संबंधी कार्य आसानी से सिद्ध होंगे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अन्य रचनात्मक और कलात्मक गतिविधियों में भी भाग अवश्य लेंगे अपने बच्चों को जिम्मेदारी सिखाने के लिए उन्हें कुछ आवश्यक काम सौंप सकते हैं।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
किसी महत्वपूर्ण अभिलेखों और पेपर में अनचाहे त्रुटियां आ सकते हैं नौकरी में अस्थिरता जैसी स्थिति रहेगी मन में किसी भी तरह का बूरे भाव न पालें अपने घर की बातें दूसरों से शेयर न करें बनते हुए कार्य रुकने से मन में असंतोष उत्पन्न हो सकता है।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आपके मन से कोई बोझ उतर सकता है के संबंधों में प्रेम और परस्पर समझ में वृद्धि होगी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे जातकों के लिए दिन उन्नति कारक है व्यवसाय बहुत ही अच्छा चलेगा अपनी कार्यप्रणाली में कुछ अमूल चुक सुधार कर सकते हैं।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
ऑफिस में आप का सम्मान बढ़ेगा ईमानदारी से कार्य करें अवश्य से सफलता मिलेगी आपके पराक्रम में वृद्धि होगी मन प्रसन्न रहें इसके लिए पुरानी बातों को लेकर विशाद न पालें महत्वपूर्ण कार्य के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
कोई आपके सामने विवाह का प्रस्ताव रख सकता है दोस्त व्यवसाय में आपकी सराहना कर सकते हैं गैस की समस्या हो सकती है विद्वान लोगों की सलाह आपके लिए हितकारी होगी संतान के व्यवहार से आहत हो सकते हैं।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आपकी मानसिक अस्थिरता और उद्यमिता आपके काम को प्रभावित कर सकती हैं घर में किसी भी तरह का कलह को दूर करने का प्रयास करें मन में अज्ञात भय का वातावरण बना रहेगा यात्रा में कष्ट और परेशानियां बढ़ सकती हैं विविध मामलों में तकनीकी चूक हो सकती है इसलिए सतर्क रहें।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
कई दिनों के बाद आज काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे रोमांस और प्रेम का भरपूर आनंद उठाएंगे ऑफिस में आप को पुरस्कृत किया जा सकता है सरकारी परियोजनाओं से लाभान्वित होंगे स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
परिवार में कलह का माहौल उत्पन्न हो सकता है कीमती वस्तु गुम हो सकती है बुरी खबर मिलने से मन व्यथित रहेगा आपके अपने ही शुभचिंतक हास्य विनोद के दौरान उपहास उड़ा सकते हैं संपत्ति के प्रतीक्षारत मामले सुलझाने का प्रयास करेंगे।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
कार्यक्षेत्र में जी तोड़ मेहनत करेंगे सूत्रों से मुक्ति मिलेगी भाई बहनों के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को इच्छित स्थानांतरण मिल सकता है।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
यातायात और प्रशासन से जुड़े सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें वरना जुर्माना भरना पड़ सकता है मन में अजीब से तर्क वितर्क चलते रहेंगे अपने खर्चों को लेकर सोच में पड़ सकते हैं आपकी बुरी आदतों और कमियों को दूर करने का विचार बनाएं शाम के बाद स्थिति और मानसिकता में काफी बदलाव आएगा।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
नौकरी में अपने सभी दायित्वों को अवश्य ही पूरा कर लेंगे आपके ऊर्जा शक्ति में वृद्धि होगी वैवाहिक जीवन में प्रेम भाव रहेगा जीवनसाथी को अतिरिक्त समय देने का प्रयास करेंगे कान के रोगों में लाभ होगा व्यापार सामान्य रहेगा।
-हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल