बीएसए ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, दर्जनों का वेतन रोका, एक अध्यापिका निलंबित, हड़कंप

सोनभद्र :

घोरावल विकास खंड के आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने गुरुवार को किया। जिसमें कई माह से गैरहाजिर चल रही एक अध्यापिका को निलंबित भी किया तथा अनुपस्थित पाए गए दर्जनभर शिक्षकों का चालू माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
बीएसए कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने घोरावल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बसौली का निरीक्षण किया जहाँ सहायक अध्यापिका आकांक्षा यादव, सुनीता यादव व शिक्षामित्र सब्या अनुपस्थित मिली, प्राथमिक विद्यालय भौरवा में सहायक अध्यापिका नीतु सिंह व श्वेता मिश्रा अनुपस्थित मिली वहीं उच्च प्राथमिक भौरवा में सहायक अध्यापक संजय कुमार सिंह व अनुदेशक आरती मौर्या, श्याम कुंवर यादव व प्रियंका पाण्डेय अनुपस्थित मिली, वहीं प्राथमिक विद्यालय मुसरधारा में सहायक अध्यापिका एकता अनुपस्थित मिली, फिर प्राथमिक विद्यालय सोतिल में सहायक अध्यापिका मनीषा गुप्ता अनुपस्थित मिली, शिक्षकों द्वारा प्राप्त जानकारी से पता चला कि वे लम्बे समय से अनुपस्थित चल रही है अत: बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया। 
फिर बीएसए साहब प्राथमिक विद्यालय डोमखरी, बरौली, गड़मा, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक खजरौल का निरीक्षण किया जहां सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए जिस पर उन्होंने उपस्थित शिक्षकों की सराहना करते हुए बेहतर कार्य करने का आदेश दिया।
निरीक्षण के उपरांत अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों का वर्तमान माह का वेतन रोक दिया गया। इसके अलावा जो शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित थे उनका भी वर्तमान माह का मानदेय अवरुध्द किया गया।

  - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने