आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।
23/08/2020
रविवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- शुक्ल
तिथी- पंचमी
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आर्थिक लाभ की स्थिति बनेगी, स्वास्थ संबंधी समस्या का निदान होगा, कारोबारियों को कोई बड़ा लाभ दायक आर्डर मिलेगा, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े व्यापार में अच्छी उन्नति होगी, सामाजिक मेलजोल में दिन व्यतीत होगा।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
नया काम शुरू करने की संभावना बनेगी, परिवार की जरूरतों पर ध्यान देना न भूलें, निजी रिश्तो को दूसरों के समक्ष शेयर ना करें, जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा, कहीं घूमने जाने का विचार बनेगा, घर में बोरियत महसूस होगी।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
ऑफिस के सहकर्मी मित्र आप की भरसक सहायता करेंगे, फैमिली प्लानिंग के लिए दिन उत्तम है, नौकरी कर रहे जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, रचनात्मक कार्यों में आपका मन लगेगा।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
नौकरी में उन्नति और लाभ की संभावना बनेगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा, शुभ समाचार प्राप्त होंगे, अपने बुद्धि विवेक से निर्णय लें, नए बदलावों को स्वीकारते हुए आगे बढ़े, प्रशासन से जुड़े लोगों को शानदार अवसर मिलेंगे।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
मनचाहा स्थानांतरण हो सकता है, उच्च अधिकारी आप पर अपना रौब जमाने की कोशिश करेगा, मन प्रसन्न रहेगा और अनावश्यक दूसरों की आलोचना न करें, आपका आत्मविश्वास और पराक्रम बढ़ेगा।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
रक्तचाप के रोगियों को समस्या हो सकती है, आप में विश्वास में कमी रहेगी, कुटुंब जनों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें, मुंह में छाले पड़ सकते हैं, अब काल्पनिक विचारों से बाहर निकलिए।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आत्मनिर्भर होने की आकांक्षा रखते हैं तो दिन बेहद शानदार रहेगा, गृहस्थ जीवन में भरपूर प्रेम और रोमांच के मिश्रण का आनंद उठाएंगे, स्वास्थ्य की समस्या दूर होगी, नए लोगों से जुड़ने के अवसर मिलेंगे, परिवार के साथ समय बिताकर काफी अच्छा महसूस करेंगे।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
पूरा दिन अच्छी तरह से एंजॉय करेंगे, अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर लापरवाह ना हो, शरीर में सुस्ती रहेगी, अनावश्यक वस्तुओं को खरीदने में ज्यादा धन खर्च करना पड़ेगा, इसलिए हो सके तो आज महंगी वस्तु न खरीदें, नकारात्मक सोच से बचें।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
अपनी प्राथमिकताओं को पूरा महत्व दें, अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से कार्यान्वित कर पाएंगे, जमीन और संपत्ति से जुड़े व्यवसाय में धन अर्जित करेंगे, लोग आपकी कार्यशैली से प्रभावित रहेंगे, बड़े भाई बहनों के साथ मधुर संबंध रखें।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
पैतृक व्यापार में तेजी रहेगी, एक साथ कई काम संभालने पढ़ेंगे, धन-संपत्ति में वृद्धि होगी, लोग आपसे अपेक्षा बहुत करते हैं, आपके द्वारा पहले की गई मेहनत का परिणाम मिलेगा, कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और एडमिशन को लेकर प्लानिंग कर सकते हैं, व्यवसाय की यात्रा के योग बन रहे हैं, आप अपने सिद्धांतों से अधिक रहेंगे, सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी, मीडिया क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए दिन विशेष रूप से शुभ रहेगा।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आप आपके व्यवहार में कुछ आक्रामकता रहेगी, अपने शुभचिंतकों की भावनाओं का अनादर न करें, आज का दिन सीखने का है इसलिए बेहतर है कि परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया देने के बजाय उसका अवलोकन करें।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल