आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।
22/08/2020
शनिवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- शुक्ल
तिथी- चतुर्थी
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
अति आवश्यक काम को पूरा कर लेने पर मन को सुकून मिलेगा, कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है, कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने की सोचेंगे, आपके व्यवहार से लोग प्रसन्न रहेंगे, धन का आय भी रुकेगा।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
मित्रों की सहायता से आपको मनवांछित फल मिल सकता है, नए संपर्कों से उचित सहयोग मिलेगा, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें, मित्रों के साथ मौज मस्ती करेंगे, लेकिन अपने परिवारिक दायित्वों से पीछे ना हटें, प्रेमी के प्रति मन में कोई गलतफहमी न पालें।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
थकान और तनाव के कारण काम में मन नहीं लगेगा, अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, सरकारी काम में बाधा आ सकती है, अपने मन की बातें माता के साझा करें, वाहन स्वामी सावधानी रखें, नौकरी में मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
नौकरी में उन्नति और लाभ की संभावना बनेगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा, शुभ समाचार प्राप्त होंगे, अपने बुद्धि विवेक से निर्णय लें, नए बदलाव को स्वीकारते हुए आगे बढ़े, प्रशासन से जुड़े लोगों को शानदार अवसर मिलेंगे।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
लोग आपके उदार स्वभाव का फायदा ना उठाएं इसका ध्यान रखें, समय का भरपूर उपयोग पढ़ने में और कुछ नया सीखने में करेंगे, घर में स्वादिष्ट व्यंजन पका सकते हैं, बाजार में उधार दिया हुआ धन सकता है, आर्थिक मामलों को लेकर कोई निर्णय न लें।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आपका मन शांत रहेगा, जीवनसाथी रोमांटिक मूड में रहेगा, व्यवसायिक निर्णय में दूसरों को शामिल न करें, सुख सुविधाओं में धन खर्च होगा, सड़क जीवन को लेकर कुछ चिंता रहेगी, अति आत्मविश्वास से दूर रहें।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
पूरा दिन बाहरी काम में व्यतीत होगा, ऑफिस के काम का दबाव आपके चेहरे पर साफ दिखाई देगा, मन में किसी बात को लेकर हीन भावना आ सकती है, धर्म-कर्म में आपका मन लगेगा, आपको लोगों की चापलूसी बर्दाश्त नहीं होगी, लेकिन फिर भी संयम से काम लें।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
आय के नए स्रोत विकसित कर लेंगे, नए प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है, वरिष्ठ व्यक्तियों का मार्गदर्शन मिलेगा, बच्चों पर प्रतिबंध न लगाये बल्कि उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करें और उस समय घर का माहौल शांति भरा रहेगा, जोखिम भरा निवेश करना चाहते हैं तो दिन शुभ है।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
ऑफिस में अधिकारी आपकी बात को काट सकता है लेकिन आप स्वयं को प्रमाणित कर पाने में सफल रहेंगे, नाराज व्यक्ति को आज मना लेंगे, उसमें एक उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, उच्च शिक्षा और शोध से जुड़े जातकों को छात्रवृत्ति मिल सकती है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
वृद्धजनों की सेवा और धर्म-कर्म में रुचि लेंगे, विवाह में जल्दबाजी न करें, पिता के साथ चर्चा बहुत लाभकारी होगी, कारोबारी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, कार्यक्षेत्र में आज काम के प्रति एकाग्र रहेंगे, दिन सामान्य फलदाई रहेगा।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आपकी योग्यता को लोग शायद यथोचित सम्मान ना दे पाए, भविष्य को लेकर कोई पॉलिसी या इंश्योरेंस प्लान दे सकते हैं, दांपत्य जीवन में संवाद हो सकता है, ध्यान योग करने वाले जातकों को कुछ गहरे आध्यात्मिक अनुभव हो सकते हैं, अपनी वाणी पर संयम रखें।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
व्यवसाय से संतुष्ट नहीं रहेंगे, नए व्यापार की योजना पर काम कर सकते हैं, जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें, किंतु कुछ भी शुरू करने से पूर्व उसके वैधानिक पहलुओं पर ध्यान अवश्य रखें, प्रेम विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल