नौगढ़ के मझगाई सहरतांड मोड़ पर मिला अज्ञात व्यक्ति की शव

नौगढ़ - चंदौली 
संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव। बताया जाता है कि नौगढ़ जनपद चंदौली बागी गांव का रहने वाला शंभू साहनी पुत्र गुरु साहनी का आज सुबह पता चला कि एक्सीडेंट हो गया है लेकिन घटनास्थल पर मोटरसाइकिल नहीं मिली मोबाइल भी नहीं मिली सूचना मिलते ही हरिया बांध चौकी प्रभारी चौथी यादव व नौगढ़ प्रभारी निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे। ऊक्त व्यक्ति वाराणासी में बैटरी का काम करता था।
घटना स्थल पर मोटरसाइकिल के पार्ट्स टूटे हुए मिले हैं एवं  मोटरसाइकिल गिरने का पूरा निशान भी है, परन्तु घटना स्थल से मोटरसायकिल गायब है।
इस मौके पर हरियाबाद चौकी प्रभारी समेत प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ मौजिद रहे।

   

          संवाददाता- विनोद कुमार की रिपोर्ट 

विज्ञापन -
विज्ञापन- 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने