आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार -
06/08/2020
गुरुवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- कृष्ण
तिथी- तृतीया
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
कुंवारे युवकों युवतियों को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे कारोबार में निवेश लाभकारी होगा कार्यक्षेत्र में आप की पकड़ मजबूत होगी आपके प्रिय जनों से दिल की बात शेयर कर सकते हैं उच्चाधिकारी मीटिंग के दौरान आपकी प्रशंसा करेंगे।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं ऑफिस में खुशहाली और शांति का वातावरण रहेगा शुभचिंतकों से मेल मिलाप होगा जटिल कार्यों में रुचि लेंगे।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
काम करने के नए तरीकों को अपनाने का प्रयास कर सकते हैं व्यवसाय में सरकारी सहयोग मिलेगा दोस्तों और संबंधों से सहयोग मिलेगा संतान की शिक्षा की उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे जीवन साथी के साथ गंभीर विषयों पर चर्चा कर सकते हैं।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
शत्रुओं से भय रहेगा आर्थिक हानि की आशंका रहेगी गुप्त राज वयक्त हो सकते हैं पुराने रोग दोबारा आपको परेशान कर सकते हैं कार्यक्षेत्र में लोग आपसे मुंह फेर सकते हैं दिन शांति और समझदारी से बिताना हितकारी होगा।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
जीवनसाथी के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना रहेगी अटके हुए कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे आकस्मिक लाभ मिलने से उत्साहित रहेंगे संतान की सफलता और प्रगति से प्रसन्न रहेंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
नौकरी में नवीनता लाने का प्रयास करेंगे कार्य क्षेत्र में नए अनुबंध शुरू हो सकते हैं प्राइवेट नौकरी करने वाले जातकों को बोनस मिल सकता है विवादों को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है नए लोग आप से जुड़ने का प्रयास करेंगे।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आपकी प्रतिभा को नए मंच मिल सकते हैं बॉस आपके काम की प्रशंसा करेंगे मन ताजा रहेगा सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
जमीन में निवेश कर सकते हैं अनायास धन हानि होने के योग बन रहे हैं किसी बड़े प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं फाइनेंस से जुड़े मामलों में समझदारी रखें जरूरी कार्यों में बाधा आने से रुष्ट रहेंगे।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
आपका आत्म बल और इच्छाशक्ति दोनों में ही वृद्धि होगी कारोबार में आ रहा उतार-चढ़ाव अब दूर हो सकता है व्यापारियों के उत्पादों की बाजार में मांग बढ़ेगी पुराने संबंध दोहरा दोबारा बहाल होंगे उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
अत्यधिक मेहनत के बाद भी इच्छित परिणाम नहीं मिलेंगे दूसरों के विषय में चिंतित रहने के बजाय स्वयं पर ध्यान दें शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अचानक उलटफेर का सामना करना पड़ सकता है मित्रों के प्रति मन से ईर्ष्या भावना रखें जीवनसाथी से भावनात्मक लगाव कम होगा।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
दांपत्य सुख में वृद्धि होगी किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं नौकरी पेशा लोगों के नए स्त्रोत से धन लाभ होगा प्रेमी जन अपनी उम्मीद पर खरा नहीं उतर आएंगे बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
घर में आए मेहमानों के कारण समय बर्बाद होगा मन में शंकालु विचार पनपने के कारण प्रणय संबंधों में खटास आ सकती है तात्कालिक लाभ के आधार पर बड़े व्यापारिक फसलें नाले सदस्य स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहे ऑफिस में सहकर्मी मित्रों से मतभेद हो सकते हैं।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल